वडोदरा। भूटान के राजा और प्रधानमंत्री का गुजरात की अनूठी परंपरा के अनुसार वडोदरा हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया। भूटान के राजा और प्रधानमंत्री आज गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर वडोदरा पहुंचे। जब भूटान के राजा और प्रधान मंत्री हवाई अड्डे पर पहुंचे, तो गुजरात की गहरी संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान गरबा के साथ उनका स्वागत किया गया।
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे नर्मदा के एकतानगर स्थित भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने आए हैं। दोनों महानुभाव वडोदरा एयरपोर्ट पर कुछ देर रुकने के बाद एकतानगर रवाना हो गए। इस दौरान प्रोटोकॉल राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, मेयर पिंकीबेन सोनी, भूटान में भारतीय राजदूत सुधाकर दलेला, विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव अनुराग श्रीवास्तव, विदेश मंत्रालय के मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी नीरज कुमार झा, जिलाधिकारी बिजल शाह, शहर के पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कुमार, चांसरी के प्रमुख संजय थिनले सहित अन्य उच्च अधिकारियों ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी ज्वलंत त्रिवेदी सहित उच्चाधिकारी उपस्थित थे।