अहमदाबाद/सूरत। पिछले कुछ दिनों से गुजरात में सौराष्ट्र समेत कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 150 तहसीलों में बारिश होने की जानकारी है। वलसाड के उमरगाम में 8 इंच से ज्यादा, सूरत के पलसाणा में 5 इंच से ज्यादा बारिश हुई है, जबकि तापी के निझर में 5 इंच, सूरत के महुवा में 5 इंच, नवसारी में 5 इंच, भरूच के अंकलेश्वर में 4 इंच से अधिक, वलसाड के पारडी में 4 इंच से अधिक, सूरत के ओलपाड में 4 इंच से अधिक बारिश हुई है।
सूरत में भारी बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है। शहर में अब तक पांच इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। भारी बारिश के कारण सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। इसके अलावा वराछा मेन रोड पर दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया। परवत पाटिया, उधना, अडाजण, वेसू में जगह-जगह जलजमाव होने की खबर सामने आई है।
राज्य में सौराष्ट्र के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। सौराष्ट्र समेत दक्षिण गुजरात के छह जिलों में 22 जुलाई रेल अलर्ट की घोषणा की गई है। इसके साथ ही जूनागढ़, राजकोट, बोटाद, आनंद, वडोदरा, छोटा उदेपुर, तापी, डांग, नवसारी, वलसाड जिलों में ऑरेंज एलर्ट है। मध्य गुजरात और उत्तरी गुजरात के 13 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
बता दें, गुजरात में 13.30 इंच औसत के साथ सीजन की 38.28 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। पिछले 3 साल में 21 जुलाई तक राज्य में यह सबसे कम बारिश है। 21 जुलाई तक 2022 में 60.22 फीसदी और 2023 में 91.92 फीसदी बारिश हुई थी। सौराष्ट्र और कच्छ में 50 फीसदी से ज्यादा बारिश हुई है। जबकि उत्तर और मध्य गुजरात में अभी तक 25 फीसदी भी बारिश नहीं हुई है।