रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। रॉन्ग साइड से आ रही यूपी रोडवेज की बस निजी बस को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में 49 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में 17 की हालत बेहद गंभीर बताई जाती है। बस में सवार सभी लोग गुरु पूर्णिमा पर हरिद्वार में स्नान करके वापस आ रहे थे और हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से श्रद्धालु निजी बस से गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान और हरिद्वार के शांतिकुंज गए थे। इस बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे। सोमवार को सभी शांतिकुंज से घर वापस आ रहे थे, तभी लखनऊ की ओर से आ रही यूपी रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। यूपी रोडवेज की बस दिल्ली जा रही थी। रूट डायवर्ट होने की वजह से रोडवेज बस रॉन्ग साइड से आ रही थी। मिल्क हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने दोनों बसों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया।