मंुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्रीलंका जाने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में खिलाड़ी श्रीलंका रवाना होंगे। इस दौरान एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई थी। हवाई अड्डे पर हेड कोच गौतम गंभीर के साथ टीम के कई खिलाड़ी भी दिखाई दिए। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया(X) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गौतम गंभीर समेत कई खिलाड़ी जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सबसे पहले हेड कोच गौतम गंभीर, इसके बाद संजू सैमसन, रवि बिश्नोई समेत कई खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू होकर 7 अगस्त तक चलने वाली वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी, जिसमें तीन-तीन मैच होंगे। सूर्य कुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। शुभमन गिल वनडे और टी20 टीम के उपकप्तान हैं।