Sunday, May 4, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयबाइडेन नहीं लड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव, कहा- देश और पार्टी हित...

बाइडेन नहीं लड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव, कहा- देश और पार्टी हित में लिया फैसला

न्यूयार्क। अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में दिलचस्प मोड़ आ गया है। संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अगले राष्ट्रपति चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने पत्र लिखकर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ने की जानकारी दी है।
बाइडन अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। बाइडेन ने खुद सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वह राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चल रही अटकलों के बीच 28 जून को हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने मांग की थी कि बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के रूप में अपना नाम छोड़ दें। जिसमें डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और टेक्सास के सांसद लॉयड डोगेट पहले नेता थे जिन्होंने सार्वजनिक रूप से बाइडेन से उम्मीदवारी छोड़ने की मांग की थी। हालांकि बाद में बाइडेन ने कहा कि अगर डॉक्टर मुझे अनफिट या किसी बीमारी से पीड़ित घोषित कर दें तो मैं अपने आप राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो जाऊंगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments