सूरत। रविवार को दिनभर आसमान में घने बादल छाए रहे और शाम होते ही झमाझम बारिश होने लगी। शाम को 5:30 बजे से देर रात तक भारी बारिश होती रही। भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। सूरत शहर शाम को 6 से रात 8 बजे तक दो घंटे में सवा चार इंच बारिश होने की जानकारी सामने आ रही है। भारी बारिश होने से कतारगाम होणी बंगला, कादशा की नाल, अडालण एलपी सवाणी रोड, उधना दरवाजा मेन रोड, वेसू में भगवान महावीर कॉलेज में पानी भर गया। वेसू में मेट्रो मॉल से पांडेसरा की ओर जाने वाली सड़क पानी में डूब गई। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई।