लखनऊ। आज देशभर में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर के शक्तपीठ में रुद्राभिषेक भी किया। मठ के पुरोहितों ने रुद्राष्टाध्यायी के मंत्रों से रुद्राभिषेक कराया। योगी ने गुरु गोरक्षनाथ की पूजा करने के बाद नाथपंथ के सभी योगियों की समाधि स्थल पर पूजा की।
सीएम योगी ने देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करके सभी के कल्याण और लोकमंगल की कामना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महायोगी गुरु गोरखनाथ की विधि विधान से पूजा के बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। बता दें, गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान मंदिर में शिष्यों की भारी भीड़ होती है।
सीएम योगी ने योशल मीडिया(X) पर पोस्ट करके लिखा- प्रदेश वासियों को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। गुरु कृपा शिष्य की सभी प्रकार के विघ्नों से रक्षा करती है। शरणागत शिष्य के दैहिक, दैविक, भौतिक कष्टों को दूर कर उसे सद्गति प्रदान करती है। सभी गुरुजनों का सादर अभिनंदन एवं उन्हें नमन!