सूरत। शनिवार को मक्काई पुल के पास युवक की हत्या से हड़कंप मच गया।
सुबह-सुबह रुपए के लेन-देन में युवक ने चाकू मारकर दोस्त की हत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही रांदेर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि मक्काई पुल के पास बापूनगर में रहने वाले 21 वर्षीय मुन्ना की उसी इलाके में रहने वाले फारुक पटेल नामक युवक से दोस्ती थी। दोनों के बीच रुपए का लेन-देन भी होता था। रुपए के लेन-देन में दोनों में झगड़ा हो गया और मामला हत्या तक पहुंच गया। शनिवार को सुबह 4:30 बजे मुन्ना और फारूक में लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी दौरान फारूक ने चाकू मारकर मुन्ना की हत्या कर दी। चाकू मारने के बाद फारूक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।