गांधीनगर। एच-टैट प्रिंसिपलों के तबादले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य सरकार ने गुरु पूर्णिमा से पहले एच-टैट (HTAT) प्रिंसिपलों की मांगों को स्वीकार कर ली है। एच-टैट प्रिंसिपलों ने पिछले दिनों अपनी मांगों को लेकर गांधीनगर में आंदोलन किया था। शनिवार को शिक्षामंत्री कुबेर डिंडोर ने सोशल मीडिया(X) पर इसकी जानकारी दी।
