वडोदरा। प्रदेश में चांदीपुरा वायरस तेजी से फैल रहा है। वडोदरा के गोत्री इलाके में रहने वाली बच्ची की सयाजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्ची की संदिग्ध चांदीपुरा वायरस से मौत होने के बाद प्रशासन सर्तक हो गया और गोत्री इलाके में दवा का छिड़काव शुरू कर दिया है।
गोत्री के महीनगर में रहने वाली 4 साल की बच्ची को 17 जुलाई को तबीयत खराब होने पर सयाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे बुखार के साथ उल्टी-दस्त हो रही थी। बच्ची में चांदीपुरा वायरस के लक्षण पाए जाने पर पीडियाट्रिक विभाग में भर्ती किया गया था। सैम्पल की रिपोर्ट आने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। संदिग्ध चांदीपुरा वायरस के लक्षण वाले 7 बच्चों का सयाजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, इसमें से 4 बच्चे आईसीयू में भर्ती हैं। वडोदरा में अब तक 6 बच्चों की मौत हो चुकी है।