लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भीषण हादसा हो गया है। शुक्रवार को देर रात अयोध्या हाईवे पर बीबीडी यूनिवर्सिटी के पास एक डंपर अनियंत्रित हो गया और झोपड़ी में सो रहे एक परिवार को कुचल दिया। बजरी से भरा डंपर अनियंत्रित होकर हाईवे के पास एक झोपड़ी में घुस गया। घर में सो रहे दंपती और उनके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। सात साल की एक बच्ची की मुश्किल से जान बची। महिला आठ माह की गर्भवती थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि बाराबंकी के जैतपुर निवासी उमेश (उम्र 35) टाइल्स का काम करते थे। वह पत्नी नीलम देवी (उम्र 32), बेटे गोलू (4), सनी (13) और सात साल की बेटी वैष्णवी के साथ हाईवे के पास एक झोपड़ी में रहते थे। शुक्रवार को रात में परिवार के साथ गहरी नींद में सो रहे थे, तभी अचानक एक डंपर अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुस गया। हादसे में उमेश उसकी पत्नी नीलम देवी, गोलू और सनी की मौत हो गई, जबकि वैष्णवी बाल-बाल बच गईं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। नीलम के भतीजे धर्म सिंह ने थाने में डंपर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।