गांधीनगर। गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 1 दिवसीय सेमीकंडक्टर काॅन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि गुजरात सेमीकंडक्टर में देश का अग्रणी राज्य बनने को प्रतिबद्ध है। इससे गुजरात में प्रतिभावान युवकों को फायदा होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर के लिए हम हर प्रकार की मदद करने को तैयार हैं। सेमीकनेक्ट कॉन्फ्रेंस में कुल 8 तकनीकी सत्र रखे गये हैं। भारत सेमीकंडक्टर मिशन इस सम्मेलन का मुख्य भागीदार है।
इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मेनू निर्माण के लिए नई प्रौद्योगिकी आधारित विदेशी उद्योग को स्थानीय उद्योग से जोड़ना है। सेमीकंडक्टर उपकरणों का उपयोग रसायन, गैस, सोना, रक्षा, इलेक्ट्रिक वाहन आदि उद्योगों में किया जाता है। सम्मेलन का आयोजन टाटा पावर और सीजी पावर सहित कंपनियों के सहयोग से किया गया है।
बता दें, गुजरात में सेमीकंडक्टर के तीन प्रोजेक्टर स्थापित हो रहे हैं। टाटा ग्रुप की टाटा इलेक्ट्रॉनिक कंपनी धोलेरा में सेमीकंडक्टर चिप के उत्पादन के लिए 91 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट स्थापित कर रही है। अमेरिका की माइक्रोन टेक्नोलॉजिस साणंद जीआईडीसी में 22,516 करोड़ की लागतर से सेमीकंडक्टर असेम्बली युनिट लगा रही है। गुरुगप्पा ग्रुप की सीजी पावर कंपनी भी साणंद में 7600 करोड़ का निवेश करके असेम्बली टेस्टिंग, मार्किंग और पैकेजिंग यूनिट स्थापित कर रही है। टाटा ग्रुप 2026 में उत्पादन भी शुरू कर देगा।