प्रयागराज। प्रयागराज जिले में लूटपाट की सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं। सहसों पुलिस चौकी के पास बदमाशों ने कारोबारी की कनपटी पर तमंचा सटाकर नगदी और सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। एक युवक ने स्कूटी से पीछा किया तो बदमाश फायरिंग करते हुए फूलपुर की ओर भागे। सरायइनायत थाना क्षेत्र के सहसों पुलिस चौकी के पास रहने वाले अंकित पुत्र राजेंद्र प्रसाद की ज्वेलरी की दुकान है। बृहस्पतिवार को रात 8:30 बजे वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। अंकित जैसे ही राम जानकी मंदिर के पास सहसों चौराहे की तरफ मुड़े, तभी एक वैगनआर कार ने रास्ता रोक दिया। इसी बीच बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने अंकित केसरवानी के हाथ से ज्वेलरी और नगदी से भरा बैग लूट लिया। घटना की सूचना मिलते ही एसीपी, सहसों पुलिस थाने के प्रभारी एवं पुलिस जवान मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।