सूरत। डिंडोली में शुक्रवार काे सुबह सड़क हादसे में छात्र की मौत हो गई। बेकाबू डम्पर ने बाइक पर टक्कर मार दी। बाइक पर पिता के साथ स्कूल जा रहे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। डिंडोली में रहने वाला साहिल पुत्र तुकाराम नायक(उम्र-15) नीलगिरी सर्किल के पास सार्वजनिक स्कूल में 10वीं में पढ़ता था। शुक्रवार को सुबह पिता के साथ बाइक पर बैठकर स्कूल जा रहा था, तभी डिंडोली में साईं पाॅइंट के पास बेकाबू डम्पर ने बाइक को टक्कर मार दी। तुकाराम बाइक लेकर सड़क पर गिर गए। गंभीर रूप से घायल 15 साल के बेटे साहिल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने डम्पर के ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।