नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले बढ़ गए हैं। डोडा जिले में एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर फायरिंग की, जिसमें दो जवान घायल हो गए। वहीं, अकेले जम्मू प्रांत में सेना ने तीन हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया है, जो आतंकियों पर हमला कर उनका सफाया करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति को लेकर एक अहम बैठक की थी। इसके बाद खबरें आने लगी की जम्मू में सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती लंबे समय के बाद देखने को मिल रही है।
जानकारी के अनुसार जम्मू में अतिरिक्त 3000 सैनिकों की तैनाती की गई है, इसमें 500 पैरा कमांडो भी हैं।