लखनऊ/देहरादून। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों के लिए बड़ा कदम उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्ग पर खाने-पीने का सामान बेचने वाली दुकानों पर दुकानदारों को अपना नाम लिखना होगा। इसके अलावा कांवड मार्ग पर हलाल प्रोडक्ट बेचने वालों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। सीएमओर की ओर से बताया गया कि सरकार ने यह फैसला कांवडियों की पवित्रता बनाए रखने के लिए लिया है। सीएम योगी के इस फैसले का विपक्षी लगातार विरोध कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी कांवड मार्ग पर दुकानदारों, होटल, ढाबे वालों को रेट लिस्ट के साथ अपना नाम भी लिखना होगा। हरिद्वार पुलिस प्रशासन की ओर से कांवड मार्ग पर आने वाले होटल, रेस्त्रां मालिकों को अपना नाम लिखने का आदेश दिया गया है। हरिद्वार के एसएसपी परमेंद्र ने बताया कि कांवड मार्ग पर होटल, ढाबे, रेस्त्रां और रेहड़ी वालों को अपना नाम लिखना होगा। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।