अहमदाबाद। अब नेशनल हाईवे पर गुजरते समय अगर गाड़ी में पीयूसी, टैक्स, बीमा, फिटनेस, परमिट पेंडिंग है तो टोल प्लाजा से गुजरते ही वाहन की ऑटोमेटिक स्कैनिंग कर ई-चालान जारी कर दिया जाएगा। गुजरात में जल्द ही ई-डिटेक्शन प्रोजेक्ट के तहत ऑटोमैटिक ई-चालान शुरू किया जाएगा। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रैफिक विभाग अगले एक महीने में ई-डिटेक्शन प्रोजेक्ट को लागू करेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत गुजरात में नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाजा से ई-चालान जनरेट करने की व्यवस्था शुरू की जाएगी। यह एक ऐसी व्यवस्था होगी जिसमें वाहन पर पीयूसी, टैक्स, बीमा बकाया होने पर टोल प्लाजा से वाहन मालिक के नाम ई-चालान आ जाएगा। हालांकि यह व्यवस्था कब लागू होगी, इसकी सटीक तारीख घोषित नहीं की गई है। यह व्यवस्था लागू होने के बाद इसका सीधा असर राज्य के करीब 10 लाख व्यावसायिक और निजी वाहन चालकों पर पड़ेगा।