लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अावास पर चल रही बैठक खत्म हो गई। बैठक के बाद बाहर निकले कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर विस्तृत चर्चा की गई। हर सीट पर तीन-तीन मंत्रियों के अलावा संगठन से एक-एक पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लोकसभा चुनाव में नौ विधायकों के सांसद बनने के बाद रिक्त हुई कटेहरी, मिल्कीपुर, करहल, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद, मीरापुर, कुंदरकी व खैर विधानसभा सीटों के अलावा कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव होना है। लोकसभा चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव की कमान अपने हाथ में ले ली है। मुख्यमंत्री योगी ने सभी मंत्रियों को अपने प्रभारी क्षेत्र में जब तक चुनाव समाप्त न हो जाएं दो दिन-रात्रि विश्राम के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री की तरफ से सभी प्रभारी मंत्रियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि हर एक ग्रुप को कार्यकर्ताओं के साथ बात करनी है और सबसे ज्यादा फोकस बूथ को मजबूत करने में करना है।
बता दें, उत्तर प्रदेश में इस चुनाव को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। भाजपा उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल करके यह संदेश देना चाहती है कि उत्तर प्रदेश में अभी भी उसकी पकड़ मजबूत है।