सूरत। फेडरेशन ऑफ गुजरात वीवर्स वेल्फेयर एसोसिएशन (फोगवा) ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र िलखकर बजट में कपड़ा उद्योग को राहत देने की मांग की है। फोगवा अध्यक्ष अशोक जीरावाला ने वित्तमंत्री से बंद हुई एटफ (ऑटोमेशन टेक्सटाइल अपग्रेडेशन फंड) को फिर से चालू करने की मांग करते हुए कहा कि कपड़ा उद्योग के आधुनिकीकरण और एक्सपोर्ट को बढ़ाने के लिए योजना को चालू करना जरूरी है। इस योजना से कपड़ा उद्योग का बहुत तेजी से विकास हुआ है। इसके साथ ही फोगवा ने कहा कि विदेशों से गुप्त रास्तों से आयात होने वाले कपड़े पर रोक लगाई जाए। मौजूदा समय में चीन, इंडोनेशिया, वियतनाम, बांग्लादेश और श्रीलंका से भारी मात्रा में अवैध कपड़े का आयात हो रहा है। इससे देश के कपड़ा उद्योग को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस आयातित कपड़े पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है। फोगवा ने यार्न बैंक योजना को फिर से चालू करने की मांग दोहराई है। इसके साथ ही एमएसएमई उद्योगों के लिए आयकर अधिनियम की धारा 43बी(एच) में कोई बदलाव न करने की मांग की है।