सूरत। उधना के जाने माने सूदखोर धर्मेन्द्र उर्फ लाली अमरसिंह हंजरा को पुलिस ने गिरफ्तार करके एक दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस लाली को हड़कड़ी लगाकर पैदल ही उसके ऑफिस तक ले गई। आई सेंसर से खुलने वाले लाली के आॅफिस से पुलिस को करोड़ों रुपए के दस्तावेज मिले हैं। पुलिस लाली की संपत्तियों और इन दस्तावेजों की जांच करेगी।
बता दें, पिछले दिनों लोक दरबार में पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत के सामने लोगों ने सूदखोर लाली के खिलाफ शिकायत की थी। उधना में 25 साल से सूदखोरी का धंधा करने वाला लाली पुलिस के गिरफ्तार करने से पहले ही अदालत से अग्रिम जमानत लेकर थाने पहुंचा। उधर, पुलिस भी नया केस दर्ज करके उसके आने का इंतजार कर रही थी। लाली के थाने में आते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लाली को कोर्ट में पेश करके एक दिन की रिमांड पर लिया। इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर एसएन देसाई लाली को हडकड़ी पहनाकर पैदल ही उसके आॅफिस में ले गए। पुलिस को उसके आॅफिस से करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। जिसमें कामरेज के वाव में 30 बीघा जमीन, उधना-नवसारी रोड पर जमीन, वेसू में दो फ्लैट, दो थार, एक फाॅर्च्यूनर कार, एक बुलेट के दस्तावेज पुलिस के हाथ लगे हैं। इन्हें खरीदने के लिए लाली के पास रुपए कहां से आए, पुलिस अब इसकी भी जांच करेगी।