ओमान के समुद्र में डूबे मालवाहक जहाज के डूबने की घटना पर भारतीय सेना ने तुरंत कार्रवाई की है। भारतीय सेना का युद्धपोत आईएनएस ओमान पहुंच गया है और जहाज के 16 क्रू सदस्यों में से नौ लोगों की जान बचा ली गई है, जबकि अभी भी सात लापता हैं। बचाए गए नौ लोगों में आठ भारतीय और एक श्रीलंकाई नागरिक है। लापता सात लोगों में पांच भारतीय और दो श्रीलंकाई लोगों की तलाश की जा रही है।
ओमान के समुद्र में जहाज डूबने की सूचना मिलने के बाद भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस को तुरंत राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना किया गया था। आईएनएस के अलावा समुद्री गश्ती विमान पी-81 भी बचाव-राहत अभियान में शामिल हुआ। ओमान की ओर से भी बचाव अभियान जारी है। रिपोर्ट्स के अनुसार जो जहाज समुद्र में डूबा उस पर कोमोरोस का झंडा लगा हुआ था।
ओमान के तट पर डूबे तेल टैंकर से नौ लोगों को जिंदा बचाया गया, 7 अभी भी लापता
RELATED ARTICLES