सूरत। टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन ने चेतावनी देते हुए कहा कि कपड़ा बाजार में मजदूरों से वजनी पार्सल उठवाना बंद हो, वरना हड़ताल करेंगे। यूनियन ने फोस्टा और सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को पत्र लिखकर कपड़ा बाजार में 65 किलो से अधिक वजनी पार्सल न उठवाने की अपील की थी। इसके बावजूद कपड़ा बाजार में मजदूरों से वजनी पार्सल उठवाए जा रहे हैं। यूनियन ने बताया कि व्यापारियों द्वारा 100 से 120 किलो तक के वजनी पार्सल बनाए जा रहे हैं, जिसे ढोने के लिए मजदूर विवश हैं।
मजदूर यूनियन के प्रवक्ता शान खान ने बताया कि कंपनी एक्ट की धारा-34 में यह प्रावधान है कि किसी भी मजदूर से इतना अधिक वजन नहीं उठवाया जाए, जो उसके स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाले। अंतरराष्ट्रीय आदर्श श्रम मानकों एवं मानवाधिकार अधिनियम के तहत किसी सक्षम वयस्क व्यक्ति द्वारा 50 किलोग्राम से अधिक भार उठाना अनुपयुक्त माना गया है। ऐसे में कपड़ा बाजार के सभी घटकों को वजन के निर्धारण पर सख्ती से पालन करने और करवाने की आवश्यकता हैं। फोस्टा और ट्रांसपोर्ट यूनियन इस पर उचित कार्यवाही करे।
इस पर रोक नहीं लगी तो कानूनी रास्ता अपनाएंगे
मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा और महासचिव देवप्रकाश पांडे ने कहा कि यदि इसका निराकरण नहीं हुआ तो यूनियन को हड़ताल करने और मानकों के विरुद्ध मजदूरों से अत्यधिक वजन उठवाने वाले व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए विवश होना पड़ेगा।
फोस्टा के ऑफिस में हुई बैठक में मजदूर यूनियन ने रखी अपनी बात
बुधवार को फोस्टा के ऑफिस में सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन, फोस्टा और सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बीच पार्सल को लेकर अहम बैठक हुई। बैठक में मजदूर यूनियन ने अपनी बात रखी।
मजदूर यूनियन के प्रवक्ता शान खान ने बताया कि बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई है। बैठक में मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष युवराज देसले, देव प्रकाश पांडे, शान खान, दीप चौधरी, अरुण पाटोदिया, दीपचंद पांडे, पवन पांडेय, मनोज पांडे आदि मौजूद रहे।