मंुबई। गुजरात में भरूच के बाद मुंबई के कलिना इलाके में एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में बड़ी संख्या में युवा उमड़ पड़े। भीड़ ज्यादा होने से व्यवस्था बिगड़ गई और भगदड़ जैसी स्थिति हो गई।
इंटरव्यू में पहले जाने की हाेड़ में धक्का-मुक्की से अफरा-तफरी मच गई। एयर इंडिया की ओर से एयरपोर्ट लोडर्स की भर्ती निकाली गई थी। एयरपोर्ट लोडर्स
यानी अप्रेंटिस हवाई अड्डों पर रखरखाव और मरम्मत का काम करते हैं। भर्ती का फार्म लेने के लिए काउंटर पर भारी भीड़ जमा हो गई। युवक भूखे-प्यासे लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
एयरपोर्ट लोडर्स के 600 पदों के लिए 25000 से अधिक आवेदक आए थे। इस पद का वेतनमान 20000-25000 है। हालांकि, ओवरटाइम अलाउंस के साथ वेतनमान प्रतिमाह 30000 है और शैक्षणिक योग्यता सामान्य है। बस, उम्मीदवार को शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी है। इंटरव्यू देने के लिए सैंकड़ों किलोमीटर दूर से युवक आए थे।