अहमदाबाद। रायपुर दरवाजा के सामने स्थित विवेकानन्द कॉलेज बिल्डिंग बहुत पुारानी है। इस बिल्डिंग में यूजी-पीजी के कई कॉलेज हैं। नगर निगम ने बीयूसी और फायर एनओसी को लेकर इस बिल्डिंग काे सील कर दिया है। छात्र पिछले कई दिनों से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं।
विवेकानंद कॉलेज की इमारत में कला, वाणिज्य, बीएड और कानून सहित संकायों में यूजी-पीजी के कॉलेज हैं। ये कॉलेज पूर्व छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। राजकोट अग्निकांड के बाद अहमदाबाद में बीयूसी, फायर एनओसी न होने पर बिल्डिंगों को सील करने की कार्रवाई जारी है। नगर निगम ने विवेकानन्द कॉलेज की बिल्डिंग भी सील कर दी है। अलग-अलग पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र मुसीबत में पड़ गए हैं। कॉलेज ने निगम पर गलत तरीके से बिल्डिंग सील करने का आरोप लगाया है। कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज को बीयू से अनुमति मिलने के बावजूद निगम द्वारा गलत तरीके से बिल्डिंग को सील किया गया है, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
नगर निगम ने बीयू और फायर एनओसी न होने पर विवेकानंद कॉलेज की बिल्डिंग को सील किया
RELATED ARTICLES