Tuesday, March 18, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयओमान के तट पर ऑइल से भरा टैंकर पलटा, 16 क्रू मेंबर्स...

ओमान के तट पर ऑइल से भरा टैंकर पलटा, 16 क्रू मेंबर्स लापता, इसमें 13 भारतीय हैं, नौसेना ने मदद के लिए INS तेग को भेजा

नई दिल्ली। ओमान के तट पर बड़ा हादसा हो गया। वहां तेल से भरा टैंकर पलटने से 13 भारतीयों समेत चालक दल के 16 सदस्य लापता हो गए हैं। अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है। जहाज पर तीन श्रीलंकाई चालक दल के सदस्य भी सवार थे। हालांकि सभी को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। भारतीय नौसेना ने टैंकर की मदद के लिए अपना युद्धपोत आईएनएस तेग को तैनात कर दिया है। भारतीय नौसेना, ओमान की नौसेना के साथ मिलकर बचाव-राहत अभियान चला रही है। बताया जाता है कि जिस जगह टैंकर पटला, भारतीय युद्धपोत आईएनएस उसी इलाके में परिचालन कर रहा था।
समुद्री सुरक्षा केंद्र (MSC) ने सोशल मीडिया(X) पर पोस्ट करके लिखा है- कोमोरोस के ध्वज वाला तेल टैंकर रास मद्रकाह से कुछ मील दूर दक्षिण-पूर्व में डुकम बंदरगाह के पास पलट गया। समुद्र में पलटे जहाज की पहचान प्रेस्टीज फाल्कन के रूप में हुई है। एमएससी ने बताया कि जहाज के क्रू मैंबर्स अभी तक लापता हैं।

जहाज यमन के अदन बंदरगाह की ओर जा रहा था। ऑयल से भरा जहाज समुद्र में पलट गया। शिपिंग डेटा के अनुसार इस जहाज का निर्माण 2007 में किया गया था। जहाज 117 मीटर लंबा है। बताया जाता है कि ऐसे छोटे टैंकरों का इस्तेमाल आम तौर पर छोटी यात्राओं के लिए किया जाता है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments