वडोदरा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में बम विस्फोट करने की धमकी देने वाला वडोदरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी को वडोदरा से गिरफ्तार करके मुंबई ले गई। अनंत अंबानी की शादी 12 से 15 जुलाई तक बांद्रा कुर्ला के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुई थी। इसमें दुनियाभर से कारोबारी, प्रधानमंत्री समेत राजनीतिक नेता और फिल्मी हस्तियों समेत अन्य प्रतिभाशाली हस्तियां शामिल हुईं थी।
इसी बीच ईमेल के जरिए अनंत अंबानी की शादी में धमाका करने की धमकी दी गई थी। ई-मेल में कहा गया था कि इससे पूरी दुनिया में उथल-पुथल मच जाएगी। धमकीभरा मेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने जांच में जुट गई थी। पुलिस जांच करते हुए वडोदरा तक पहुंच गई। मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम ने वडोदरा के बापोद इलाके में वाघोडिया रोड पर सुवर्ण लक्ष्मी अपार्टमेंट में छापा मारकर विरल पुत्र कल्पेशभाई अाशरा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस उसे गिरफ्तार करके मुंबई ले गई।