सूरत। भुसावल से सूरत आ रही ट्रेन नं. 19006 में चार बदमाश हथियार लेकर घुस गए और यात्रियों से लूटपाट करने लगे। टीटीई दिलीप यादव ने बदमाशों का विरोध किया तो पहले उन्हें ट्रेन से नीचे फेंकने की कोशिश की, फिर टिकट चेकिंग मशीन अौर रुपए लूटकर फरार हो गए। इस बारे में सूरत रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। टीटीई ने बताया कि उन्होंने टिकट मांगा तो बदमाश हथियार लेकर उन पर टूट पड़े और पीटने लगे। इसके बाद टीटीई को ट्रेन से नीचे फेंकने की कोशिश की, जब सफल नहीं हो पाए तो टिकट चेकिंग मशीन अौर रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना खाटगांव और चिंचपाड़ा स्टेशन के बीच की बताई जाती है। टीटीई दिलीप यादव ने लिखित में रेलवे अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। ट्रेन में टीटीई पर हमला होने के बाद यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।
सामान्य तौर पर सुपरफास्ट, एक्सप्रेस और मेल में पेट्रोलिंग की टीम तैनात होती है, किंतु भुसावल-सूरत पैसेंजर ट्रेन होने की वजह से इसमें पेट्रोलिंग की टीम नहीं होती है। बदमाश इसी का फायदा उठाते हुए ट्रेन में लूटपाट करते हैं।
टीटीई दिलीप यादव की शिकायत पर रेलवे पुलिस ने उनका बयान दर्ज कर लिया है। हालांकि घटना नंदूरबार रेलवे पुलिस की सीमा में होने की वजह से इसे नंदूरबार रेलवे पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार नंदूरबार पुलिस ने टीटीई दिलीप यादव को बुलाकर उनका बयान दर्ज कर लिया है। अब आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।