राजकोट। मामा की बेटी से प्रेम करने वाले युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक प्रेमिका से मिलने से मिलने जा रहा था, तभी उसे चारों ओर से घेर कर हमला कर दिया। युवक की हत्या करने के बाद तीन लोगों ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि लोधिका तहसील के वेजा गांव में रहने और पेशे से ड्राइवर जयदीप पुत्र हमीर मेरिया(24) की कल शाम पडधरी तहसील के ढोकलिया गांव से हत्या की हुई लाश मिली। मृतक के पिता हमीर मेरिया ने थाने में बेटे की हत्या की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस की जांच-पड़ताल में पता चला कि तीन भाइयों में सबसे बड़ा जयदीप अविवाहित था। वह ढोकलिया गांव में रहने वाले अपने मामा की बेटी से प्रेम करता था। जयदीप अक्सर उससे मिलने के लिए मामा के घर जाता था। कल जयदीप उससे मिलने धोकलिया गांव जा रहा था, तभी चार लोगों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने ढोकलिया गांव के रहने वाले गोविंद पुत्र प्रेमजी मुछडिया, प्रवीण मुछडिया, रसिक मुछडिया और कंचनबेन गोविंद मुछडिया के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। जयदीप की हत्या करने के बाद प्रवीण, गोविंद और कंचनबेन ने थाने में सरेंडर कर दिया।