काठमांडू। केपी शर्मा ओली ने चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद ओली ने अपने मंत्रिमंडल में 22 मंत्रियों को जगह देने का एेलान किया। मंत्रिमंडल में ओली का समर्थन करने वाले चार दलों के नेता भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया(X) पर पोस्ट करके ओली को बधाई दी है। पीएम मोदी ने लिखा है- दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे बंधन को और मजबूत करने के लिए साथ में काम करने के लिए उत्सुक, जिससे दोनों देशों का परस्पर सहयोग और अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि को आगे बढ़ाया जा सके।
नेपाल में पिछले कई सालों से राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है। नेपाल की सबसे बड़ी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता केपी शर्मा ओली ने चौथी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। उनके सामने कई चुनौतियां हैं। केपी शर्मा ओली को 30 दिनों के भीतर संसद में विश्वास मत हासिल करना होगा। दरअसल, केपी शर्मा ओली को 275 सीटों वाली प्रतिनिधि सभा में कम से कम 138 वोटों की जरूरत होगी।