अहमदाबाद। बारिश शुरू होते ही जल जनित बीमारियां भी फैलने लगी हैं। प्रदेश में एक ओर हैजा से हड़कंप मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर चांदीपुरा वायरस की एंट्री भी हो गई है। इस नए वायरस से साबरकांठा और अरावली जिले में चार बच्चों की मौत हो चुकी है। साबरकांठा के नवाचामू गांव और अरावली के ढेकवा गांव में एक-एक बच्चे में इस वायरस के लक्षण भी मिले हैं। साबरकांठा के मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी राज सुतरिया ने बताया कि बच्चों के खून के नमूने लेकर पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही वायरस की पुष्टि हो सकेगी। हालांकि चांदीपुरा वायरस के लक्षण पाए जाने से प्रशासन सतर्क हो गया है। वायरस को रोकने के लिए दवा का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से घर-घर जांच की जा रही है।
चांदीपुरा वायरस के लक्षण
चांदीपुरा वायरस से पीड़ित व्यक्ति को बुखार होता है। सिर में दर्द, आंखें लाल होना, कमजोरी महसूस होना, सांस लेने में दिक्कत होना इस वायरस के मुख्य लक्षण हैं। यह वायरस मच्छरों, खून चूसने वाले कीड़ों और मक्खियों जैसे वाहकों द्वारा फैलता है।
स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेष पटेल ने सोशल मीडिया(X) पर पोस्ट करके लिखा है- चांदीपुरा वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, सावधानी बरतें। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर प्रभावित क्षेत्रों में गहन जांच शुरू की है।