Thursday, March 20, 2025
Homeप्रादेशिककुंडा के विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को पुलिस...

कुंडा के विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को पुलिस ने नजरबंद किया, भदरी महल छावनी में तब्दील

प्रतापगढ़। पुलिस ने मोहर्रम पर सावधानी बरतते हुए कुंडा के विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को नजरबंद कर लिया है। उदय प्रताप सिंह को उनके घर में ही नजरबंद किया गया है। पुलिस ने सोमवार को सुबह 5:00 उन्हें हाउस अरेस्ट किया। यह कार्रवाई अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी। बताया जाता है कि एसडीएम और सीअाे पुलिस बल लेकर सुबह भदरी कोठी पहुंच गए और उदय प्रताप सिंह को नजरबंद कर लिया। भदरी कोठी के गेट पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। कुंडा के शेखपुरा में मोहर्रम पर भंडारे को लेकर पुलिस अभी से सतर्कता बरत रही है।
बता दें, कई साल पहले मुहर्रम के दिन गोली लगने से एक बंदर की मौत हो गई थी। हर साल की तरह इस साल भी उदय प्रताप सिंह की ओर से बंदर की बरसी मनाने की तैयारी की जा रही थी। शनिवार की शाम को मुहर्रम का जुलूस भी निकाला जाना है। ऐसे में शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से यह कदम उठाया गया है। एसडीएम और सीओ बड़ी संख्या में फोर्स के साथ भदरी कोठी पहुंचे और उदय प्रताप सिंह को नजरबंद कर दिया।
उदय प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करके लिखा- प्रशासन ने हिन्दुओं का बहुत सालों से चलता आ रहा भंडारा शेखपुर में नई प्रथा बताकर बंद करा दिया। लेकिन मझिलगांव में सड़क के आर-पार मुसलमानों के नये सिरे से गेट लगाने पर रोक नहीं लगा रहे हैं। उसके नीचे से हिन्दुओं को भी जाना पड़ता हैं। एक दूसरे पोस्ट में कहा कि इसका समाधान प्रशासन ने निकाल लिया है, जो मुसलामानों का विरोध करे उसको अरेस्ट कर लो, जैसे कि हमको सुबह से किए हुए हैं।

बता दें, 2012 में शेखपुर आशिक गांव में सड़क के किनारे एक बंदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बंदर की हत्या किसने की, इसका खुलासा नहीं हो पाया। इस घटना के बाद वहां पर ग्रामीणों ने हनुमान मंदिर का निर्माण कर दिया। कुछ साल पहले गांव के पास हनुमान मंदिर पर बंदर की पुण्यतिथि मनाई गई थी। आयोजन में भारी भीड़ जुटी थी। इसी क्रम में हर साल मुहर्रम के दिन उदय प्रताप सिंह प्रयागराज अयोध्या-हाईवे स्थित शेखपुर में बंदर की बरसी मनाने व भंडारा करने पर अड़ जाते हैं। इस बार भी राजा उदय प्रताप सिंह की ओर से इसकी तैयारी की जा रही थी और पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर लिया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments