आणंद। सोमवार को सुबह-सुबह आणंद के पास अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार ट्रक ने साइड में खड़ी लग्जरी बस को टक्कर मार दी। हादसे में छह लाेगों की मौत हो गई, जबकि 8 यात्री घायल हो गए। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घटना की सूचना मिलते ही आणंद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीबन 4:30 बजे आणंद जिले में चिखोदरा गांव के पास हुआ। अहमदाबाद की ओर जा रही लग्जरी बस का टायर फट गया था। बस को सड़क के किनारे खड़ी करके टायर बदला जा रहा था। बस के यात्री नीचे उतरकर इधर-उधर घूम रहे थे, कुछ डिवाइटर पर बैठे हुए थे। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बस को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही लग्जरी बस डिवाइडर पर बैठे लोगों पर चढ़ गई। बस के नीचे कुचले जाने से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष हैं। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। बस की चपेट में आने से 8 यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना पर आणंद पुलिस, फायर ब्रिगेड और 108 एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि बस महाराष्ट्र से राजस्थान जा रही थी।