वडोदरा। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद वडोदरा आए हार्दिक पंड्या का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान प्राइस ऑफ वडोदरा लिखे बस में भारतीय ध्वज के साथ हार्दिक पंड्या का विजय परेड निकाला गया। जिसमें हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। हार्दिक पंड्या के विक्टरी परेड का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हार्दिक पंड्या वडोदरा में ही बड़े हुए और यहीं एकेडमी में क्रिकेट खेलते हुए आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चैम्पियन बनाने में गुजरात के 3 क्रिकेटरों जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और रविन्द्र जडेजा का बड़ा योगदान है। हार्दिक पंड्या चैम्पियन भारतीय टीम के उपकप्तान थे। क्रिकेट प्रेमी हार्दिक पंड्या द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर और उसमें बचाए गए 16 रन के लिए हमेशा याद रखेंगे।