गांधीनगर। कुछ दिन पहले दहेगाम तहसील में जूना पहाड़िया गांव को बेचने मामला सामने आया था। कुछ लोगों ने पूरे गांव का सौदा कर लिया था। इस घटना के बाद गांधीनगर एलसीबी ने 2 लाेगों को गिरफ्तार किया है।
13 जून को कुछ लोगों ने गलत दस्तावेज प्रस्तुत करके जूना पहाड़िया गांव को बेच दिया था। इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
गांधीनगर लोकल क्राइम ब्रांच के दीवानसिंह वाला ने कहा कि इस मामले की जांच गांधीनगर एलसीबी कर रही है। जिसमें आज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश करके रिमांड मांगी जाएगी। इसके अलावा 5 आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है, जो फरार हैं।
डीएसपी एसएम चौधरी ने कहा कि यह अपराध रखियाल पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है, जिसमें जूना पहाड़िया गांव की जमीन बेचने का अपराध दर्ज किया गया था। दहेगाम के उप रजिस्ट्रार के माध्यम से शिकायत दर्ज की गई थी।
जमीन की तीसरी पीढ़ी
जमीन के उत्तराधिकारियों में से तीसरी पीढ़ी और खरीददार आरोपियों ने जिस स्थान पर गांव स्थित है, उससे बिल्कुल अलग जगह की फोटो पेश करके साजिश रची है। विक्रेताओं में विनोदकुमार झाला और जयेंद्रकुमार झाला को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच एलसीबी गांधीनगर के पुलिस निरीक्षक द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी गांव के सर्वे नंबर के वारिसों में से हैं, गांव के जो लोग उस समय गांव में रहते थे, उन्होंने इन लोगों से यह जमीन खरीदी थी और रिकार्ड में उनका नाम था, इसलिए इन लोगों ने जमीन बेच दी।