न्यूयार्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक चुनावी रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ है। ट्रंप पेंसिल्वेनिया में रैली कर रहे थे, तभी एक युवक ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। अब इस हमलावर की पहचान हो गई है। रैली के दौरान 20 साल के एक लड़के ने डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा था। उसने पास की एक इमारत से डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाई। एक गोली ट्रंप के कान के पास लगी। पेंसिल्वेनिया में एक रैली में डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले शख्स की पहचान 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में की गई है। पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क के थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने ट्रम्प के मंच से लगभग 130 गज की दूरी पर एक संयंत्र की छत पर ऊंचाई से कई गोलियां चलाईं गई।
फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की जांच शुरू करते हुए हमलावर की पहचान कर ली है। हमलावर 20 साल का है और पेंसिल्वेनिया का रहने वाला है, जहां रैली हो रही थी। सीक्रेट सर्विस ने बयान देकर बताया कि जवाबी कार्रवाई में हमलावर मौके पर ही मारा गया। इस गोलीबारी की घटना में हमलावर के अलावा एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई है और दो अन्य दर्शक भी घायल हो गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करके लिखा है- मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूँ। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूँ। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी नागरिकों के साथ हैं।