हरारे। भारतीय टीम ने चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया। पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से आगे है। भारतीय टीम रोहित, कोहली, जसप्रीम बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी नहीं हैं। भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाली करने मैदान में उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने भारत को 153 रन का टारगेट दिया था। जवाब में मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 15.2 अोवर में 156 रन बनाकर मैच जीत लिया। जयसवाल ने 53 गेंदों पर 93 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, दूसरी ओर शुभमन गिल ने भी 58 रन की शानदार पारी खेली। भारत की ओर से खलील अहमद ने 2, तुषार देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट लिया। भारत और जिम्बाब्वे के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन बनाए हैं। जिम्बाब्वे के लिए पहले बल्लेबाजी करने उतरे मधवेरे और मारुमानी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 63 रनों की विशाल साझेदारी हुई जिसे अभिषेक ने नौवें ओवर में तोड़ा। उन्होंने मारुमानी को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। वह 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, मधवेरे 25 रन बनाकर आउट हुए। टीम को तीसरा झटका ब्रायन बेनेट के रूप में लगा जो सिर्फ नौ रन बना पाए। इसके बाद मोर्चा सिकंदर रजा ने संभालने की कोशिश की। हालांकि, जिम्बाब्वे का बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक पाए। कैंपबेल तीन रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम को पांचवां झटका कप्तान रजा के रूप में लगा जो 28 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। दिलचस्प बात यह है कि इस मुकाबले में डेब्यू कर रहे तुषार देशपांडे ने उन्हें आउट किया। रजा के रूप में उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पहली सफलता मिली। इस मैच में मायर्स ने 12, मदांडे ने सात और अकरम ने चार (नाबाद) रन बनाए।