अहमदाबाद। लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है। रेल मंत्रालय के अनुसार यात्रियों को उचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 46 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था की गई है। जिसमें बेंगलुरु भागलपुर एक्सप्रेस (12253/12254), छत्रपति शिवाजी टर्मिनल नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस (12139/12140) और कोटा जंक्शन दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (09817/09818) सहित गुजरात से गुजरने वाली 4 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
गुजरात से गुजरने वाली ट्रेनों में नए कोच की सुविधा
12972/12971 भावनगर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस
19217/19218 वेरावल जंक्शन मुंबई बांद्रा वेरावल जंक्शन सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस
22956/22955 मुंबई बांद्रा-भुज कच्छ सुपरफास्ट एक्सप्रेस
20908/20907 भुज दादर सयाजी नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस