Monday, March 17, 2025
Homeराष्ट्रीयअनंत अंबानी-राधिका को 'आशीर्वाद' देने पहुंचे पीएम मोदी, साधु-संत और देश-विदेश की...

अनंत अंबानी-राधिका को ‘आशीर्वाद’ देने पहुंचे पीएम मोदी, साधु-संत और देश-विदेश की हस्तियां मौजूद

मंुंबई। बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को शादी हुई। नवविवाहितों को आशीर्वाद देने के लिए आज अंबानी परिवार की ओर से एक विशेष ‘शुभ आशीर्वाद’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस इवेंट में बॉलीवुड, हॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंचीं। अनंत को आशीर्वाद देने के लिए जगद्गुरु शंकराचार्य और कई कथावाचक भी पहुंचे।
अंबानी परिवार के ‘शुभ आशीर्वाद’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने उनका भव्य स्वागत किया। नीता अंबानी ने प्रधानमंत्री को शादी समारोह के बारे में जानकारी दी।

आज के कार्यक्रम में ज्योतिर्मठ और द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य भी आए थे। नीता अंबानी ने दोनों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इसके अलावा धीरेंद्र शास्त्री, देवकीनंदन ठाकुर समेत कथावाचक भी आए।
अनंत-राधिका की शादी में ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और लालू यादव भी शामिल हुए। आज मांगलिक कार्यक्रम में राजघरानों का जमावड़ा भी देखने को मिला। महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ नेता, आंध्र प्रदेश के सीएम नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण, कांग्रेस नेता कमल नाथ आज नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे। आज के कार्यक्रम के लिए न सिर्फ भारत से बल्कि विदेशों से भी नेता खास तौर पर मुंबई आए, पूर्व ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन भी आए थे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान जैसे सितारे और धोनी, सचिन जैसे खेल सितारे भी आज यहां मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments