सूरत। गुजरात में पहली बार लाजपोर जेल में कैदियों के लिए स्कूल शुरू किया गया है। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने स्मार्ट स्कूल का शुभारंभ किया। जेल में बंद कैदी इस स्मार्ट स्कूल में 10वीं, 12वीं बोर्ड के अलावा ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। इस स्मार्ट स्कूल में 130 कैदी डिजिटल बोर्ड पर टेक्नोलॉजी के जरिए पढ़ सकेंगे।
लाजपोर जेल प्रशासन की ओर से अपराधियों को रोजगार मुहैया कराने और समाज में सम्मान पूर्वक जीने का प्रयास किया जा रहा है। इसी प्रयास के तहत यहां स्मार्ट स्कूल शुरू किया गया है। जेल प्रशासन ने बताया कि स्कूल के पास ही एक लाइब्रेरी भी चालू की गई है। जहां कैदी ऑडियो-वीडियाे के जरिए
आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे। इस स्कूल को शुरू करने में 16 लाख रुपए खर्च हुए हैं।