सूरत। जैन संप्रदाय में चातुर्मास का प्रारंभ हो चुका है। युग प्रधान अचार्य महाश्रमण जी का शनिवार को सूरत में आगमन हुआ। लिंबायत के आस्तिक स्कूल में महाश्रमण का भव्य स्वागत किया गया। जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, लिंबायत की ओर से आयोजित धर्मसभा में महाश्रमण को सुनने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में हिन्दु, मुस्लिम, सिख और ईसाई समाज के अग्रणी भी मौजूद रहे। सर्वधर्म के लोगों ने महाश्रमण के प्रवचन का लाभ लिया। महाश्रमण में अपने संबोधन में साधु और संत जीवन की महत्ता बताई।