अहमदाबाद। शुक्रवार को दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे और बूंदाबांदी होती रही। पिछले 24 घंटों में राज्य की 117 तहसीलों में बारिश दर्ज की गई। जिसमें 25 तहसीलों में एक इंच से ज्यादा बारिश हुई है। उमरगाम, कामरेज में 3 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। सूरत शहर में 3 इंच, बोरसद में 3 इंच, वापी में 3 इंच, वलसाड में 2 इंच बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 12 जुलाई को दक्षिण गुजरात के नवसारी, वलसाड और दमण में छिटपुट बारिश होने का अनुमान है। जबकि 13 जुलाई को बनासकांठा, पाटण, साबरकांठा, महेसाणा, गांधीनगर, अहमदाबाद, खेड़ा, पंचमहाल, दाहोद, आणंद, वडोदरा, नर्मदा, भरूच, छोटा उदेपुर समेत कई जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।