अलवर। राजस्थान के अलवर में भारतीय जनता पार्टी के मुस्लिम नेता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भाजपा नेता की पहचान यासीन खान के रूप में हुई है। वह जयपुर जा रहे थे, तभी कुछ बदमाशों ने उन पर लाठियों, हथौड़े और कुल्हाड़ियों से बेरहमी से हमला कर दिया। हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
हमलावरों ने भाजपा नेता की कार को ओवरटेक करके रोका। नारायणपुर के विजयपुरा गांव के पास कुछ गाड़ियां उनके पीछे पड़ गईं और तभी बदमाशों ने उन पर लाठी-डंडों और हथौड़ों से हमला कर दिया।
शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या पुरानी दुश्मनी के कारण हुई होगी। यासीन की गांव के कुछ लोगों से पुरानी दुश्मनी थी। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि भाजपा नेता पर इतनी बेरहमी से हमला किया गया कि वह चल भी नहीं पा रहे थे। यासीन जिला युवा कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी थे। वे इलाके के प्रमुख अल्पसंख्यक नेता माने जाते थे।