सूरत। लिंबायत जोन ने गुरुवार को मानदरवाजा टेनामेंट में 992 में से 786 क्वार्ट्स को सील किया था। शेष बचे 224 क्वार्ट्स को सील करने की कार्रवाई शुक्रवार को दूसरे दिन शुरू की गई। मानदरवाजा टेनामेंट जर्जर हो गया था। इसे खाली करने के लिए पिछले 7 साल से नोटिस दिया जा रहा था, इसके बावजूद लोग खाली करने को तैयार नहीं थे। टेनामेंट इतना जर्जर हो गया था कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। लिंबायत जोन के अधिकारी पिछले दो सप्ताह से लोगों से मकान खाली करने की अपील कर रहे थे। इसके बावजूद वहां रहने वाले मकान खाली करने को तैयार नहीं थे। लिंबायत जोन ने चार दिन पहले पानी का कनेक्शन काट दिया था और वहां रहने वालों को मकान खाली करने के लिए दो दिन का समय दिया था। इस दौरान कई लोग स्वेच्छा से मकान खाली करके चले गए थे, जबकि कुछ लोग जाने को तैयार नहीं थे। लिंबायत जोन ने गुरुवार को टेनामेंट के क्वार्ट्स को सील करने की कार्यवाही शुरू की। इस दौरान 350 से अधिक पुलिस जवानों को टेनामेंट में तैनात किया गया था। गुरुवार को टेनामेंट में 786 क्वार्ट्स सील किए गए थे, जबकि बचे हुए क्वार्ट्स शुक्रवार को देर शाम तक सील किए जाएंगे। लिंबायत जोन के कार्यपालक अभियंता गणेशवाला ने बताया कि अब इसे अफोर्डेबल हाउसिंग को सौंप दिया जाएगा।