अहमदाबाद। आग की घटना छिपाने पर शांति एशियाटिक स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। शिक्षामंत्री ने घटना पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षाधिकारी के साथ चर्चा करके स्कूल को बंद करने का आदेश दिया है। जांच पूरी होने तक स्कूल बंद रहेगा। इस दौरान छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद शांति एशियाटिक स्कूल में आॅफलाइन पढ़ाई शुरू करने का आदेश दिया जाएगा।
बता दें, स्कूल में 2:00 बजे एसी में ब्लास्ट होने के बाद आग लग गई थी। एसी में इतने जोर से ब्लास्ट हुआ था कि छात्र डर गए थे। क्लासरूम में धुआं भर गया था। छात्रों को क्लासरूम से निकालकर हॉल में ले जाया गया था। संचालक ने स्कूल में आग लगने के बारे में अभिभावकों को कुछ नहीं बताया था।