अहमदाबाद। यहां के शेला इलाके में शांति एशियाटिक स्कूल की एसी में अचानक ब्लास्ट हो गया। स्कूल के कर्ता-धर्ता मॉकड्रिक बताकर घटना पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे थे। धमाके के बाद अभिभावक में स्कूल में इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे। अभिभावकों के हंगाम के बाद स्कूल संचालक की करतूत का भांडा फूट गया।
गुरुवार को शांति एशियाटिक स्कूल के क्लासरूम में अचानक धुआं भरने से वहां पड़ रहे छात्र भयभीत हो गए। स्कूल के कर्मचारी बच्चों को तुरंत हाॅल में ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक तुरंत स्कूल पहुंच गए और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाने लगे। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल की दूसरी मंजिल और बेसमेंट आग लग गई थी। जहां आग लगी थी उस जगह को कलर कर दिया गया है। हादसे के बाद स्कूल में एग्जिट के बोर्ड भी लगा दिए गए हैं।
वहीं, दूसरी ओर स्कूल संचालक इसे मॉकड्रिल बताकर घटना पर पर्दा डाल रहे थे। अभिभावकों ने कहा कि हमें स्कूल की ओर से मॉकड्रिल की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। अभिभाकवों ने कहा कि स्कूल के संचालक अपने कारोबार को महत्व दे रहे हैं, इन्हें बच्चों की कोई परवाह नहीं है। हम अपने बच्चों को स्कूल में मरने के लिए नहीं भेजते हैं। अभिभावक स्कूल संचालक की केबिन में घुसकर हगाम करने लगे। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया। स्कूल प्रबंधन द्वारा पहले सीसीटीवी दिखाने का आश्वासन दिया था, पर बाद में कहा कि यहां स्टाफ की कमी है, इसलिए हम सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखा सकते हैं। अभिभावकों की मांग है कि एसी में ब्लास्ट अगर मॉकड्रिल है तो सीसीटीवी को स्कूल के मैदान में प्रोजेक्टर पर दिखाना चाहिए। अभिभावकों के हंगामे के बाद स्कूल संचालक ने सभी को सीसीटीवी फुटेज दिखाया। सीसीटीवी देखने के बाद अभिभावक और भड़क गए। अभिभावकों का कहना है कि ये मॉकड्रिल नहीं बल्की आग है। आग लगने के बाद भी स्कूल में फायर विभाग को नहीं बुलाया गया।