सूरत। गुरुवार को देर रात शहर के वेसू इलाके में नशे में धुत युवक ने तेज रफ्तार में कार चलाते हुए सड़क के किनारे खड़ी 10 बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठे कई लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। लोगों ने कार का पीछ़ा करके ड्राइवर को पकड़ लिया। कार चालक की पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने बताया कि वेसू केनाल रोड पर जीडी गोयन्का स्कूल के पास ओडी कार (नं. जीजे 05 आरटी 5550) के चालक ने स्पीड में गाड़ी चलाते हुए सड़क के किनारे खड़ी 10 से अधिक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठे 3 लोग घायल हो गए। चालक हादसे के बाद कार लेकर भाग रहा था। कुछ दूर जाने के बाद टायर पंचर हो गया। लोगों ने कार का पीछा करके चालक को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे में कार के आगे का हिस्सा भी टूट गया गया है।
पुलिस ने कार चालक रिंकेश पुत्र चंदनमल भाटिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि रिंकेश नशे में धुत था। पुलिस ने रात में ही उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।