नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी मामले की आज होने वाली सुनवाई टल गई। इस मामले की अगली सुनवाई अब 18 जुलाई को होगी। सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार, एनटीए और सीबीआई की ओर से हलफनामा पेश किया जा चुका है। आज सीबीआई ने कोर्ट में बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट पेश की।
सीजेआई चंद्रचूडु, जस्टिस जेबी पारडीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच नीट यूजी परीक्षा में गड़बड़ी से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। उधर, केंद्र और एनटीए ने परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से इनकार किया है। केंद्र सरकार पहले ही कोर्ट में बता चुकी है कि वह दोबारा परीक्षा कराने के पक्ष में नहीं है। छात्रों की निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं।
सीजेआई का कहना है कि यदि परीक्षा की गोपनीयता खत्म हो जाती है तो दोबारा परीक्षा का आदेश देना होगा। यदि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पेपर लीक हुआ है तो ये जंगल की आग की तरह फैल सकता है और बड़े पैमाने पर लीक हो सकता है।