सूरत। जर्जर मानदरवाजा टेनामेंट में पानी का कनेक्शन काटने के बाद अब सील मारने का काम शुरू कर दिया गया है। लिंबायत जोन ने फ्लैट मालिकों को मकान खाली करने के लिए दो दिन का समय दिया था। दो दिन की अवधि बीतने के बाद गुरूवार को सुबह 350 से अधिक पुलिस जवान मान दरवाजा टेनामेंट पहुंच गए। पुलिस की सुरक्षा में टेनामेंट के क्वार्ट्स में सील मारने का काम शुरू किया गया। लिंबायत जोन के कार्यवाहक अभियंता गणेशवाला ने बताया कि फ्लैटधारकों को दो दिन में मकान खाली करने का समय दिया गया था। मानदरवाजा टेनामेंट में कुल 922 फ्लैट्स हैं। इसमें से 300 से अधिक फ्लैट धारक मकान खाली करके जा चुके हैं। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि कई फ्लैट धारक यहां जाते समय खिड़की और दरवाजे भी निकालकर ले गए। ऐसे मकान में सील मारना मुश्किल हो गया है।