नई दिल्ली। भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर 27 जुलाई से 7 अगस्त के बीच 3 टी20 और तीन वनडे सीरीज खेलेगी। 11 जुलाई को शेड्यूल जारी किया गया। गौतम गंभीर के भारतीय टीम का कोच बनाए जाने के बाद यह पहला मैच है। राहुल द्रविड का कार्यकाल समाप्त हो गया है।
श्रीलंका की टीम भी नए कोच के साथ भारत से भिड़ने को तैयार है। सनथ जयसूर्या को रीलंका अंतरिम कोच बनाया गध है। जुलाई के अंत में टी20 और अगस्त के पहले हफ्ते तक वन डे मैच खेला जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या अथवा राहुल कप्तानी करेंगे।