Monday, March 17, 2025
Homeकारोबारसूरत डायमंड एक्स्पो-2024 कल से, विदेशों से भी आएंगे बायर्स

सूरत डायमंड एक्स्पो-2024 कल से, विदेशों से भी आएंगे बायर्स

सूरत। सरसाणा के इंटरनेशन कन्वेंशन एग्जीबिशन सेंटर में 12 जुलाई से सूरत डायमंड एक्स्पो का आयोजन किया गया है। तीन दिनों तक चलने वाले एक्स्पो में विदेशी से भी बायर्स आएंगे। इसमें नेचुरल डायमंड, लेबग्रोन, ज्वेलरी, मशीनरी और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी के 118 से अधिक स्टॉल लगेंगे।
एग्जीबिशन के कन्वीनर विनु डाभी ने बताया कि स्टॉल की बुकिंग पहले से ही हो चुकी है। पिछले साल एक्स्पो से व्यापारियों को अच्छा फायदा हुआ था। इस साल भी मैन्युफैक्चर्स और व्यापारी एक्स्पो को लेकर काफी उत्साहित हैं।
सूरत डायमंड एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश खूंट ने बताया कि बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, विजयवाड़ा, कोलकाता, केरल, मुंबई, दिल्ली, पुणे, जयपुर और गुजरात के बड़े शहरों में रोड शो किया गया था। इसके अलावा दुबई, अमेरिका, लंदन, हांककांग में रोड शो करने के बाद व्यापारियों को एक्स्पो में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। सोशल मीडिया पर भी इसका प्रचार हो रहा है। विदेशी व्यापारियों के लिए अवध यूटोपिया में ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है।
राज्यसभा सांसद गोविंदभाई धोलकिया, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल, मनसुख मांडविया की मौजूदगी में एक्स्पो का शुभारंभ किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments